म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर ठगी, सीबीआई ने दो बैंक अधिकारियों को किया गिरफ्तार

0
4

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर सख्ती दिखाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने म्यूल अकाउंट खोलने और उन्हें संचालित करने के मामले में दो बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया। ये खाते संगठित साइबर अपराधियों के साथ साजिश कर खोले गए थे, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी में पैसों के लेन-देन के लिए किया जा रहा था।

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शालिनी सिन्हा (तत्कालीन असिस्टेंट मैनेजर, केनरा बैंक, पटना) और अभिषेक कुमार (तत्कालीन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट, एक्सिस बैंक, पटना) के नाम शामिल हैं।

सीबीआई के अनुसार, साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान डिजिटल उपकरणों के विश्लेषण से यह सामने आया कि दोनों बैंक अधिकारियों ने साइबर ठगों के साथ मिलकर म्यूल अकाउंट्स खोलने और उन्हें सक्रिय करने में अहम भूमिका निभाई।

जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने इन खातों के जरिए अवैध धनराशि के ट्रांजेक्शन में साइबर अपराधियों की मदद की और उन्हें यह भी बताया कि सिस्टम द्वारा उत्पन्न होने वाले रेड फ्लैग्स से कैसे बचा जाए।

सीबीआई ने यह भी दावा किया कि आरोपियों ने इस पूरी साजिश के तहत साइबर ठगों से क्विड प्रो क्वो, यानी बदले में फायदा भी प्राप्त किया।

बता दें कि इससे पहले भी सीबीआई इस मामले में देशभर के 61 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और म्यूल अकाउंट्स खोलने व संचालित करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

सीबीआई ने बताया कि दोनों बैंक अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। शालिनी सिन्हा को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से और अभिषेक कुमार को बेतिया (बिहार) से पकड़ा गया। दोनों को ट्रांजिट रिमांड लेकर संबंधित अदालत में पेश किया जा रहा है।

सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में अन्य बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जांच अभी जारी है।