कैमूर, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में साइकिल चोरी को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और लाठी-डंडे से भी मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का अवलोकन किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि अहिनौरा गांव में वशिष्ठ राम की साइकिल चोरी हो गई थी। संदेह के आधार पर मकबूल मियां के बेटे रौशन पर आरोप लगे, जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई की और दोनों पक्षों के लगभग 14 लोगों को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना ले जाया गया।
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जिनका नाम सामने आ रहा है, उनके खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल चोरी ही विवाद की मुख्य वजह थी और फिलहाल अहिनौरा गांव में माहौल सामान्य है। पुलिस की मौजूदगी और अधिकारियों की सतत निगरानी के कारण स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
एसपी हरिमोहन शुक्ला और डीएसपी प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की उग्र प्रतिक्रिया से बचें। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में इस तरह के विवादों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

