कल्याण, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कल्याण शहर में एक निर्माण स्थल पर हुए भीषण हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
विकास डेवलपर्स की ‘रिट्स’ इमारत की 17वीं मंजिल पर काम के दौरान अचानक क्रेन गिरने से दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना में अमा हुल्ला (उम्र 22 वर्ष) नामक एक युवा मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कौसर आलम (उम्र 23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मजदूर को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुक्मिणीबाई अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय 17वीं मंजिल पर क्रेन की मदद से निर्माण सामग्री चढ़ाई जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से क्रेन गिर गई और दो मजदूर उसके नीचे आ गए।
यह घटना निर्माण स्थल पर सुरक्षा की कमी को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है।
स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने कहा कि बिना पर्याप्त सुरक्षा साधन उपलब्ध कराए मजदूरों से ऊंचाई वाले और जोखिम भरे काम कराए जा रहे हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक मजदूर के परिजन भी बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि यदि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर चिंता और आक्रोश देखने को मिल रहा है।

