वाशिम: मामा समेत दो भांजे की तालाब में डूबने से मौत, तीनों के शव बरामद

0
6

वाशिम, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हुई एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। तालाब में डूबने से एक व्यक्ति और उसके दो भांजों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

यह घटना सनगांव स्थित तालाब की है। तालाब में तीनों के डूबने की सूचना के बाद मानव सेवा आपदा प्रबंधन फाउंडेशन द्वारा संचालित संत गाडगे बाबा आपातकालीन खोज एवं बचाव दल, पिंजर (जिला अकोला) को बुलाया गया।

35 वर्षीय सिद्धार्थ मोहन बनसोड अपने 16 वर्षीय भांजे अंकुर राजेंद्र भालेराव और 14 वर्षीय कार्तिक राजेंद्र भालेराव के साथ तालाब की ओर गए थे और वहीं से लापता हो गए थे। तालाब के किनारे उनके कपड़े रखे मिले, जिससे आशंका जताई गई कि तीनों तालाब में उतरे और डूब गए।

इसके बाद स्थानीय नागरिकों द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह आसेगांव पुलिस थाने के पीआई रामकृष्ण भाकडे ने पिंजर स्थित बचाव दल प्रमुख जीवन रक्षक दीपक सदाफळे को सूचना देकर तत्काल घटनास्थल पर बुलाया।

रेस्क्यू बोट और आधुनिक उपकरणों के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोग हैरत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह घटना नहाने के दौरान हुई या किसी अन्य कारण से। वहीं, तीन लोगों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

महाराष्ट्र के ही नांदेड़ में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर एक किसान, उसकी पत्नी और उनके दो बेटों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे मुदखेड़ तहसील के ज्वाला मुरार गांव स्थित उनके घर में एक पलंग पर रमेश सोनाजी लखे (51) और उनकी पत्नी राधाबाई लखे (45) के शव मिले।

उनके बेटों उमेश और बजरंग के शव बाद में पास की रेलवे लाइन पर मिले। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे चलती ट्रेन के सामने कूद गए थे।