बिहार: मोतिहारी में नकली पेट्रोल और डीजल बनाने वाले गिरोह के पांच लोग गिरफ्तार

0
1

मोतिहारी, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली पेट्रोल और डीजल बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में पेट्रोल व डीजल बरामद किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़वा–रक्सौल एनएच पर कुछ लोग तेल टैंकर और ट्रकों के चालकों से मिलीभगत कर पेट्रोल, डीजल और मोटर स्पिरिट से नकली पेट्रोल-डीजल बना रहे हैं।

सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एक राजपत्रित अधिकारी को भी शामिल किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान रामगढ़वा, कलवारी मंडारिया, आमुदेई तथा रक्सौल बाईपास के पास स्थित बंद चारदीवारी के अंदर कुल तीन स्थानों से 48 ड्रम बरामद किए गए। प्रत्येक ड्रम में लगभग 200 लीटर पेट्रोल, डीजल और मोटर स्पिरिट भरा हुआ था।

इसके अलावा तेल नापने की मशीन, पाइप और क्लोरीन भी बरामद किया गया। इस संबंध में रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अवैध रूप से पेट्रोल, डीजल और मोटर स्पिरिट बनाने व बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शशि कुमार राय, भुवन कुमार राय, हाकिम हवारी, श्यामबाबू कुमार राम और महेश कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से ड्रमों में रखा 9,600 लीटर पेट्रोल और डीजल तथा ग्रीस की पांच बोतलें भी जब्त की गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।