‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ में कंटेस्टेंट के साथ अक्षय कुमार की मस्ती, जानें कब और कहां देख पाएंगे मजेदार शो

0
7

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद अब अक्षय कुमार भी दर्शकों के लिए नए तरीके से पैसा कमाने का मौका लेकर आए हैं।

अभिनेता के गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का प्रोमो सामने आया है, जिसमें खेल के नियम बताए जा रहे हैं और शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए ‘व्हील’ को घुमा रहे हैं। शो का प्रोमो वाकई मजेदार है।

27 जनवरी को प्रीमियर से पहले, सोनी टीवी ने अक्षय कुमार के आगामी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून ‘ का नया प्रोमो जारी किया है। शो को खुद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं, और शो में तीन कंटेस्टेंट को एक साथ अपनी किस्मत और विवेक का इस्तेमाल करते हुए दिखाया जा रहा है। प्रोमो में देखा जा रहा है कि पहले कंटेस्टेंट को पहेली सुलझाने के लिए कहा जाता है और कंटेस्टेंट अपने बताए गए अक्षर के साथ व्हील को घुमाता है। व्हील पर अलग-अलग रकम लिखी है। अगर अक्षर सही है, तो व्हील में आई सारी रकम कंटेस्टेंट जीत जाएगा, लेकिन गेम बिना ट्विस्ट के अधूरा है।

व्हील के बीच में कुछ सांप की इमेज भी बनी हैं। अगर व्हील सांप की छवि पर रुक जाता है, तो उस राउंड की जितनी भी कमाई है, वो जीरो हो जाएगी। अक्षय कुमार ने शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “किस्मत आपकी, पैसा चैनल का और ढेर सारी मस्ती मेरी तरफ से। व्हील ऑफ फॉर्च्यून के साथ और बहुत कुछ, जो आ रहा है 27 जनवरी से, सोम-शुक्र रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।”

बता दें कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ भारत का ऑरिजनल शो नहीं है। सबसे पहले इस गेम शो के कई सीजन को एनबीसी पर लॉन्च किया गया था। एनबीसी एक अमेरिकन वाणिज्यिक प्रसारण टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क है। 6 जनवरी, 1975 को एनबीसी पर ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का पहला सीजन लॉन्च किया गया, जिसे चक वूलेरी ने होस्ट किया था। शो को मर्व ग्रिफिन द्वारा निर्मित किया गया था।

अमेरिकन शो के 42 सीजन आ चुके हैं और अभी 43वां सीजन चल रहा है, जिसका लेटेस्ट एपिसोड 16 जनवरी को टेलीकास्ट हुआ है। गेम शो के पॉपुलर होने के बाद भारत में पहली बार शो को लॉन्च किया है, जिसे अक्षय कुमार अपने कॉमेडी अंदाज में होस्ट करने वाले हैं।