कर्नाटक में भारत माता पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार

0
24

बेंगलुरू, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

शिवाजीनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद शख्स विल्फ्रेड को गिरफ्तार किया है।

गणेश नामक व्यक्ति ने इस वायरल पोस्ट के बारे में शिवाजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

फिलहाल, पुलिस आरोपी द्वारा की गई इस हरकत के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है।