बिहार : बक्सर में किराना व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

0
9

बक्सर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राकेश रोज की तरह अपनी किराना दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान अचानक अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उनके बाईं कनपटी के पास गोली मार दी, फिर मौके से फरार हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राकेश को तुरंत सिमरी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी स्थिति नाजुक बनी रहने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया। परिजन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर, वाराणसी पहुंचे हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

सिमरी अस्पताल के डॉक्टर सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया, “राकेश के बाएं कान के पास गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद हमने उनकी हालत स्थिर की और उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया।”

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर मौजूद बबलू यादव ने कहा, “राकेश अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी उनके कान के पास गोली मारी गई। बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है।”

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी गणेश प्रसाद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “मंगलवार रात राकेश दुकान बंद कर घर की ओर निकल रहे थे, तभी उनके कान के पास गोली लगी।”

घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।