अजित पवार के निधन पर संजय राउत, आनंद दुबे समेत विपक्षी नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

0
6

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती में हुए विमान दुर्घटना में निधन हो गया।

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “महाराष्ट्र में अजित दादा के निधन की खबर हम तक पहुंची है और इससे हम बहुत दुखी और भावुक हैं। अजित पवार सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, उन्हें एक सच्चे जननेता के रूप में जाना जाता था, एक ऐसा नेता जिसका कोई दुश्मन नहीं था। यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं। अजित दादा ने पुणे, बारामती, महाराष्ट्र या मुंबई, हर जगह सबके लिए काम किया।”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “हम पवार परिवार की वजह से अजित पवार को कई सालों से जानते थे। वह एक बेहतरीन नेता, दरियादिल और सच्चे इंसान थे। उनके दिल में कभी कोई छल नहीं था, जो भी उन्हें महसूस होता था, वह बोल देते थे, और फिर उसके बारे में भूल जाते थे। वह हमेशा खुशमिजाज रहते थे और कार्यकर्ताओं के सच्चे नेता थे। जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तो अजित पवार उनकी कैबिनेट में डिप्टी सीएम थे।”

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अक्सर कहते थे कि सभी मंत्रियों में अजित पवार सबसे अनुभवी और समर्पित थे। उनके पास हमेशा राज्य के विकास के लिए एक विजन था। हमने ऐसे काबिल नेता को खो दिया है। सत्ता में बैठे लोगों को उनसे सबक लेना चाहिए। राजनीति में बहुत ज्यादा जल्दबाजी और मुकाबला अच्छा नहीं होता। सब कुछ एक साथ नहीं किया जा सकता। चुनाव के दौरान जो कुछ भी करना है, वह कार्यकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए, चाहे वह जिला परिषद हो, नगर पंचायत हो, या नगर निगम हो। आजकल महाराष्ट्र में जो अफरा-तफरी मची है, हर कोई चुनाव जीतने के लिए भागदौड़ कर रहा है और नेताओं की सारी राजनीतिक चालबाजियों की वजह से यह नतीजा सामने आया है।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना हुई है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। इस पर यकीन करना मुश्किल है और यह कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए। हम अजित पवार को दिल से श्रद्धांजलि देते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।”

ओडिशा में विपक्ष के उप नेता प्रसन्ना आचार्य ने कहा, “यह बहुत दुखद और अप्रत्याशित खबर है। अजित पवार सिर्फ महाराष्ट्र के नेता नहीं थे, बल्कि पूरे देश में एक जानी-मानी हस्ती थे। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक विकास में अहम भूमिका निभाई और भारत की राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ थी। उनका निधन एक बड़ा नुकसान है, खासकर महाराष्ट्र की राजनीति के लिए।”

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि आज सुबह जब प्लेन क्रैश की खबर आई, तो शुरू में उम्मीद थी कि शायद वह बच गए होंगे। लेकिन थोड़ी देर बाद, जब वीडियो सामने आया और हमने उसे देखा, तो बहुत दुख हुआ। वह एक बहुत ही जोशीले और डायनमिक नेता थे।”

राजस्थान के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, “यह निश्चित रूप से बहुत दुखद है। पूरे देश में दुख की लहर है, और भगवान शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे। जो हुआ है, उसकी ठीक से जांच होनी चाहिए। जवाबदेही तय होनी चाहिए।”