झारखंड: गिरिडीह से अपहृत नाबालिग लड़कियां बरामद, बंगाल के हल्दिया से दो आरोपी गिरफ्तार

0
7

गिरिडीह, 28 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले से अपहृत दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण के आरोपी दो लोगों को पश्चिम बंगाल के हल्दिया से गिरफ्तार किया गया है।

गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तिसरी थाने में 23 जनवरी को दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें एक व्यक्ति पर संदेह जताया गया था। इस मामले में एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।

एसआईटी ने जांच शुरू की तो तकनीकी सर्विलांस के जरिए अपहृत नाबालिगों के पश्चिम बंगाल में होने की सूचना मिली। इसके बाद गठित टीम बंगाल के हल्दिया पहुंची, जहां डुमरी टोल टैक्स के पास छापेमारी कर ट्रक चालक अमित कुमार और मुख्य आरोपी छोटे लाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपहृत नाबालिगों के संबंध में जानकारी दी।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों नाबालिग किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस टीम दोनों नाबालिग लड़कियों को लेकर तिसरी थाना लेकर पहुंची, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने फर्रुखाबाद के रोकरी निवासी छोटे लाल और पटियाला निवासी ट्रक चालक अमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों के पास से मोबाइल फोन तथा एक ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है और अपहरण से संबंधित सभी कड़ियों को खंगाला जा रहा है। नाबालिगों की बरामदगी के लिए छापेमारी करने वाली टीम की अगुवाई तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार कर रहे थे।