अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत ढहने से नाबालिग मजदूर की मौत

0
116

अहमदाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अहमदाबाद में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से 13 साल उम्र के एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए, जिन्हें मलबे से निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हादसा अंबावाड़ी में जीएसटी बिल्डिंग के सामने ‘श्याम कामेश्‍वर हाइट्स’ की साइट पर हुआ। एक बचाव दल पुलिस की मदद से मलबे से चार श्रमिकों को बाहर निकालने में कामयाब रहा।

मृत कर्मचारी की पहचान 13 वर्षीय अलकेश प्रताप के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, घायल व्यक्ति – सुखराम (30), कैलाश, (35), 22 साल का एक अन्य व्यक्ति और विकास (18) का इलाज चल रहा है।

हालांकि, एक मजदूर मलबे में फंसा रह गया और दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई।

बचाए गए श्रमिकों को चिकित्सा सहायता दी गई और एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।

–आईएएनएस

एसजीके/