दिल्ली : निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर लोहे की ग्रिल से लटका मिला व्यक्ति का शव

0
34

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति का शव लोहे की ग्रिल से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, हालांकि जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, मोती नगर इलाके में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर लोहे की ग्रिल से लटकते शव को एक राहगीर ने देखा।

इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अपराध और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हम सभी एंगल से घटना की जांच कर रहे हैं।”