जम्मू-कश्मीर के रजौरी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 17 घायल

0
124

जम्मू, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि तरयाथ से रजौरी जिले के पौनी गांव तक यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस ड्राइवर द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सरयो गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

एक यात्री की पहचान रजौरी जिले के बम्बेल खवास गांव के प्रीतम लाल के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा, “घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मामला दर्ज किया गया है।”

–आईएएनएस

एसकेपी/