अफगान विमान दुर्घटना : सरकार ने कहा, यह कोई भारतीय विमान या चार्टर नहीं है (लीड-1)

0
34

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरक्को में पंजीकृत डीएफ-10 (डसॉल्ट फाल्कन) छोटा विमान है। यह भारतीय एयरलाइन का विमान नहीं है। विमान एक एयर एम्बुलेंस था और थाईलैंड से मॉस्को के लिए उड़ान भर रहा था और इसने गया हवाई अड्डे पर ईंधन भरा था।”

अफगान मीडिया के मुताबिक, मॉस्को जा रहा एक विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के वाखान क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बदख्शां में तालिबान के सूचना और संस्कृति प्रमुख ने घटना की पुष्टि की है, जिसमें खुलासा किया गया है कि विमान प्रांत के कुरान-मंजन और ज़िबक जिलों में फैले टॉपखाने पर्वत में गिर गया।

रिपोर्ट के मुताबिक विमान में दो पायलट और चार यात्री सवार थे।

फिलहाल, आधिकारिक सूत्रों ने हताहतों की संख्या या दुर्घटना के कारण के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

बदख्शां में तालिबान के पुलिस कमांड ने बताया है कि विमान एक रात पहले रडार से गायब हो गया था, फिर यह तोपखाना इलाके के ऊंचे पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अफगान के एएमयू टीवी ने कहा कि यह क्षेत्र प्रांत के जिबक और कुरान-मुंजन जिलों को कवर करता है।

–आईएएनएस

एसकेपी/