मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में फायरिंग

0
34

मुरैना, 15 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में फायरिंग और पथराव हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि मुरैना जिले के सरायछोला थाने के जैतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। एक पक्ष सभाराम गुर्जर और दूसरा जितेंद्र गुर्जर का है। इन दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग और पथराव भी हुआ। इस वारदात में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है और सामान्य मारपीट की धाराएं लगाई हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें फायरिंग और पथराव करते हुए लोग दिख रहे हैं।