बोकारो में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

0
75

रांची, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, हर पहलू पर जांच की जा रही है।

शव की शिनाख्त पेटरवार निवासी कार्तिक महतो के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था और घर पर भी बहुत कम रहता था। कुछ दिन पहले वह अपने दोस्तों से पैसे मांग रहा था। इस वजह से आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली होगी।

अब तक किसी व्यक्ति से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम