श्रीनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डल झील से बरामद एक महिला और दो बच्चों के शवों की पहचान हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बरामद शव एक महिला और उसके दो बच्चों के हैं। वे जम्मू डिवीजन के रामबन जिले के निवासी थे।
डल झील के तटवर्ती क्षेत्र से शनिवार शाम तीन शव बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।
अधिकारियों ने बताया, “वे रामबन जिले के गूल इलाके के निवासी थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह डूबकर आत्महत्या का मामला हो सकता है। लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कोई अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।”
फोरेंसिक विशेषज्ञों समेत डॉक्टरों की एक विशेष टीम जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया, “श्रीनगर पुलिस इस मामले की पुख्ता जांच करेगी। फोरेंसिक विशेषज्ञ पहले ही जांच में जुटे हुए हैं।”
लोकप्रिय पर्यटन स्थल डल झील में पिछले साल नवंबर में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां पर एक हाउसबोट में आग लग गई थी, जिसमें तीन विदेशी पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
घटना में जान गंवाने वालों की पहचान के लिए उनके डीएनए नमूने लिए गए थे। हाउसबोट संचालकों के रखे रिकॉर्ड के मुताबिक, मृतक बांग्लादेश के थे। मरने वालों में एक महिला भी शामिल थी।