पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार सख्त, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

0
16

चंडीगढ़, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। होशियारपुर सिविल अस्पताल और कमालपुर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत ड्रग्स पैडलर्स की गिरफ्तारी हो रही है। साथ ही युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बुधवार को इस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत अभियान चलाया जा रहा है। आज होशियारपुर सिविल अस्पताल और कमालपुर में सर्च अभियान चलाया गया। किसी भी संदिग्ध से पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से भी बातचीत की गई है। उनसे सिविल अस्पताल का फीडबैक लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन इलाकों में ड्रग्स पैडलर के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस समय-समय पर ऐसे सर्च ऑपरेशन चलाती रहती है, जिससे लोगों को राहत भी मिलती है और नशेड़ियों पर भी लगाम लगती है।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पुलिस विभाग को सख्त निर्देश है कि तस्करों को कतई बख्शा न जाए। यदि कोई भी व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचते हुए पकड़ा जाए तो उसे तुरंत जेल में डाला जाए।

बता दें कि सर्च अभियान के तहत कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया गया। युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर लोगों ने पुलिस को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। पंजाब में नशा बहुत बड़ी समस्या बन गई है। पुलिस- प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नशे से हर दूसरे दिन मौतें हो रही हैं।

पंजाब से नशे के खात्मे के लिए सरकार अब सख्त कदम उठा रही है। पुलिस जनता के सहयोग से ड्रग्स के खिलाफ काम कर रही है। लोगों की शिकायतों और सूचना पर ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया जा रहा है।