नोएडा पोस्टमार्टम हाउस में अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन गिरफ्तार

0
21

नोएडा, 22 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस के अंदर एक महिला के साथ कर्मचारियों ने अश्लील हरकत की, जिसका वीडियो सामने आया है। इसके खिलाफ सीएमओ ऑफिस ने एफआईआर दर्ज करवाई है और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमार्टम हाउस के अश्लील वीडियो प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ कार्यालय से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीमों का गठन कर इस प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों भानू प्रताप, शेर सिंह और परवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में स्ट्रेचर पर रखे शव के सामने महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पोस्टमार्टम हाउस का सफाईकर्मी अश्लील हरकत करता रिकॉर्ड हो गया। सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है। वहां एक सफाईकर्मी महिला के साथ मौजूद है।

कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता है तो सफाईकर्मी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलता है। वह महिला के साथ जोर जबरदस्ती करता दिखाई दे रहा है। वहां स्ट्रेचर पर एक शव भी रखा है। महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद सफाईकर्मी पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। इस वर्ष जून में पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी लगाई गई थी।

वीडियो में दिख रही महिला बाहरी है। पोस्टमार्टम हाउस में कोई भी महिला कर्मचारी काम नहीं करती है। यहां प्रतिदिन पांच से सात शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचते हैं।