चिरंजीव राव रेवाड़ी से दर्ज करेंगे बड़ी जीत, डिप्टी सीएम बनाना आलाकमान का अधिकार क्षेत्र : कैप्टन अजय सिंह यादव

0
11

रेवाड़ी, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को रेवाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के रोड शो में भारी जनसैलाब देखने उमड़ा। इससे चिरंजीव के पिता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव गदगद नजर आए।

अजय सिंह यादव ने चुनाव में बेटे की जीत का बड़ा दावा करते हुए कहा कि, चिरंजीव भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। हम पूर्ण बहुत से सरकार बनने की स्थिति‍ में है। हम 60 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। जनता भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है।

जनता की तरफ से चिरंजीव के डिप्टी सीएम बनाए जाने के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं इस पर कुछ टिप्पणी नहीं करूंगा, ये पार्टी नेतृत्व के अधिकार क्षेत्र का विषय है। मुझे उम्मीद है कि वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि, जब मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं भी नाराज था, लेकिन मैंने पार्टी नहीं छोड़ी। हमारे खून में कांग्रेस है और कुमारी शैलजा के खून में भी कांग्रेस है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। कुछ लोग बेवजह अफवाह उड़ाते हैं। पार्टी के अंदर ही रहकर हम लोग पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। मैं उनका बयान सुन रहा था, जिसमें वो कह रही थीं कि मैं अंतिम सांस तक कांग्रेस में रहूंगी और पार्टी के तिरंगे में लिपटकर इस दुनिया से जाऊंगी।

वहीं चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी में एकतरफा माहौल है। कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतने जा रही है।