बिहार: दूसरे चरण के मतदान से पहले झारखंड के रास्ते भेजी जा रही दो ट्रक अवैध विदेशी शराब जब्त

0
6

रांची/कोडरमा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले झारखंड पुलिस ने रांची और कोडरमा में अवैध विदेशी शराब की दो बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस का कहना है कि शराब की ये खेप चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बिहार पहुंचाई जा रही थी।

पहली कार्रवाई रांची पुलिस ने की। एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया और पुलिस ने कंटेनर को रोक लिया। तलाशी के दौरान उसमें 1868 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी जारी है। जब्त शराब की कीमत 61 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

वहीं, दूसरी कार्रवाई कोडरमा जिला पुलिस ने सोमवार अहले सुबह झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित मेघातरी चेक पोस्ट पर की। कोडरमा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने चालक को मौके पर ही हिरासत में लिया है। फिलहाल जब्त की गई शराब की गिनती और ब्रांड की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि यह शराब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भेजी जा रही थी।

कोडरमा पुलिस ने बताया कि गिनती और पूछताछ पूरी होने के बाद पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।