बिहार : प्रसिद्ध थावे मंदिर चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, यूपी का युवक गिरफ्तार

0
5

गोपालगंज, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज में प्रसिद्ध थावे मंदिर चोरी मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले दीपक राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आभूषण की बरामदगी के लिए यूपी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था, जिसके बाद 12 अलग-अलग टीमें प्रदेश के साथ ही अलग-अलग राज्यों में जांच के लिए भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान यूपी के गाजीपुर के जमानियां में रहने वाले दीपक राय से पूछताछ की गई और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी उसने कई मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी साल मार्च महीने में उसने यूपी के मऊ में भी शीतला मंदिर में चोरी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। 13 नवंबर को जेल से बाहर निकलने के बाद दीपक राय ने थावे मंदिर में चोरी का प्लान बनाया था।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आरोपियों ने 10 और 11 दिसंबर को थावे मंदिर में रेकी की और पूरी योजना तैयार कर 17 दिसंबर को घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के दिन पहने हुए जूते, बैग और मफलर बरामद कर लिए हैं। अभी तक इस घटना में दो ही लोगों की संलिप्तता सामने आई है।

उन्होंने बताया कि चोरी गए आभूषणों की बरामदगी के लिए यूपी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

17 दिसंबर को थावे मंदिर में गर्भगृह से माता का सोने का मुकुट, सोने की छतरी, सोने का हार चोरी कर लिया गया था। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की तस्वीर सामने आई थी। मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीओपी प्रभारी धीरज कुमार को निलंबित कर दिया है, जबकि बिहार स्पेशल ऑक्जिलियरी पुलिस (सैप) के चार जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है।