चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 24 घंटे के भीतर सीमा पार से मादक पदार्थ-आतंकवाद की दो बड़ी साजिशों को नाकाम कर दिया है। जवानों की त्वरित कार्रवाई और कड़ी सतर्कता ने घुसपैठ की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया।
बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर दो अलग-अलग ऑपरेशनों में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और पाकिस्तान निर्मित हथियार बरामद किए हैं। बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन अलर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक खेत से मेथैम्फेटामाइन नामक नशीली दवा बरामद की।
एक और सफल मध्यरात्रि अभियान में, बीएसएफ ने 7.985 किलोग्राम हेरोइन, 290 ग्राम अफीम और 34 जीवित पाक-निर्मित राउंड (गोलियां) जब्त की हैं।
इससे पहले गुरुवार को भी बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन जिले के वान गांव के पास दो अलग-अलग अभियानों में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो पिस्तौल और मैगजीन बरामद की थी।
आशंका जताई जा रही है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराई गई थी।
बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली विशेष जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। पहले अभियान में, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर धान के खेतों में छिपे एक तस्कर को धर दबोचा था। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई थी।
इसके तुरंत बाद चलाए गए एक अन्य तलाशी अभियान में, पास के ही खेतों से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा एक और पैकेट मिला था। इस पैकेट को खोलने पर एक अन्य पिस्तौल और अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई थी। पैकेट पर धातु का एक लूप भी लगा हुआ था, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर ड्रोन से सामान गिराने के लिए किया जाता है।