जशपुर, 6 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में 6.55 करोड़ रुपए के धान खरीद घोटाले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह गड़बड़ी जशपुर जिले के तुमला में कोनपारा धान खरीद सब-सेंटर पर सामने आई।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के नोडल ऑफिसर द्वारा दी गई विस्तृत रिपोर्ट के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस बैंक को एपेक्स बैंक भी कहा जाता है।
इस मामले में तुमला थाना क्षेत्र के झारमुंडा गांव के रहने वाले 39 वर्षीय शिशुपाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी पांच संदिग्ध अभी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
यह मामला 2024-25 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान ट्राइबल सर्विस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोनपारा के खरीद ऑपरेशन से जुड़े छह लोगों से संबंधित है।
रिकॉर्ड से पता चलता है कि सब-सेंटर पर 1,61,250 क्विंटल धान खरीदा गया था। हालांकि, सिर्फ 1,40,663.12 क्विंटल ही मिलों और स्टोरेज सुविधाओं में भेजा गया, जिससे 20,586.88 क्विंटल की कमी सामने आई। सरकार के 3,100 रुपए प्रति क्विंटल के रेट के हिसाब से गायब धान की कीमत लगभग 6.38 करोड़ रुपए बताई गई।
इसके अलावा, 17.07 लाख रुपए कीमत के 4,898 नए और पुराने बोरे भी गायब मिले, जिससे कुल फाइनेंशियल नुकसान बढ़कर 6,55,26,979 रुपए हो गया। एक जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम ने मौके पर जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन किया और रिपोर्ट किए गए धान के स्टॉक के गायब होने की पुष्टि की।
अधिकारियों का मानना है कि शामिल अधिकारियों ने मिलकर रिकॉर्ड में हेरफेर किया और अनाज को दूसरी जगह भेज दिया।
आरोपियों में अधिकृत अधिकारी भुवनेश्वर यादव, सोसायटी मैनेजर जयप्रकाश साहू, इंचार्ज शिशुपाल यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र साई, असिस्टेंट इंचार्ज अविनाश अवस्थी और डिप्टी असिस्टेंट इंचार्ज चंद्र कुमार यादव शामिल हैं।
नोडल अधिकारी राम कुमार यादव ने 2 जनवरी को तुमला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि धान खरीद में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों के संबंध में एपेक्स बैंक की रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच जारी है और बाकी आरोपियों को पकड़ने पर ध्यान दिया जा रहा है।

