दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पांच आरोपी गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रा के दौरान करते थे चोरी

0
8

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ महाराष्ट्र के मिराज रेलवे स्टेशन पर ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज है।

सभी आरोपी ‘सांसी गैंग’ के सदस्य हैं। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर दलीप कुमार को मिराज रेलवे थाना, पुणे से 5 वांछित आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि सभी आरोपी इंडिगो की फ्लाइट 6ई542 में बैठकर गोवा से दिल्ली जा रहे हैं।

साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपी लगभग 9 बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचेंगे। इसके बाद, एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के नेतृत्व में एसआई अंकुर यादव, एसआई अशोक और एएसआई सुदेश शामिल थे। इस टीम ने एयरपोर्ट से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी हवा सिंह, अमित कुमार, कुलदीप, अजय और मोनू के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 177 ग्राम चांदी की कुछ ज्वेलरी भी बरामद की गई, जो चोरी की थी।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों में यात्रा करते हुए यात्रियों के सामान से कीमती चीजें चुराते थे। विशेष रूप से, वे एसी कोचों और लंबी दूरी की ट्रेनों में अमीर यात्रियों को निशाना बनाते थे, जिनके पास सोने के गहने और अन्य कीमती सामान होते थे। आरोपियों को कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में लगी है ताकि पूरे गैंग को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।

बता दें कि यह मामला पुणे से जुड़ा हुआ है, जहां 26 नवंबर को एक ट्रेन से 10 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई थी। इस चोरी की एफआईआर मिराज रेलवे पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए थे।