दिल्ली : ओडिशा की बर्न पीड़िता का एम्स में इलाज जारी, हालत गंभीर

0
7

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा की 16 वर्षीय बर्न पीड़ित नाबालिग लड़की की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट आया है। एम्स की ओर से एक बयान में बताया गया कि पीड़िता का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता को गंभीर हालत में भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। एम्स की ओर से जारी स्वास्थ्य अपडेट के अनुसार, पीड़िता होश में है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

एम्स ने बयान में कहा, “ओडिशा की 16 वर्षीय नाबालिग 70 से 75 प्रतिशत गंभीर थर्मल बर्न्स से पीड़ित है और उसका इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है। वर्तमान में वह घटना के 14 दिन के बाद होश में है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। उसे ओरल फीड के साथ-साथ राइल्स ट्यूब के माध्यम से अतिरिक्त पोषण दिया जा रहा है। अब तक उसकी पांच सर्जरी हो चुकी हैं, जिसमें एम्स स्किन बैंक से प्राप्त कैडेवरिक स्किन को कवर के रूप में इस्तेमाल किया गया है।”

उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता का इलाज बर्न्स आईसीयू में चल रहा है, जहां उसे उचित एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, तरल पदार्थ और पोषण संबंधी सहायता प्रदान की जा रही है। सर्जरी और गहन देखभाल के शुरुआती असर के बावजूद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एम्स की मीडिया सेल में तैनात डॉ. रीमा दादा ने बताया कि डॉक्टर पीड़िता की स्थिति को स्थिर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि 19 जुलाई को ओडिशा के पुरी में आरोपियों ने नाबालिग के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 जुलाई को हुई, जब पीड़िता की मां, बलंगा थाना क्षेत्र के नुआ गोपालपुर निवासी महमूदा बीबी ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात बदमाश उसकी बेटी को जबरन नदी के किनारे ले गए और जान से मारने की कोशिश की थी। इस हादसे के बाद से पीड़िता का इलाज चल रहा है।