नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने आरोपी साले अनीस पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
6 नवंबर को एक युवक योगेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। लंबी खोजबीन के बाद 12 नवंबर को आईपी कॉलोनी नाले से एक शव मिला, जिसे बाद में योगेंद्र के रूप में पहचाना गया। 17 नवंबर को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि युवक की हत्या की गई थी। इसके बाद थाना स्वरूप नगर में एफआईआर दर्ज की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन की अगुवाई में दो विशेष टीमें बनाई गईं। पहली टीम ने बड़े स्तर पर तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसी दौरान एक संदिग्ध सफेद वैगन-आर कार की मूवमेंट का पता चला। सीडीआर एनालिसिस ने भी पुलिस की दिशा को सही साबित किया।
दूसरी टीम ने मुखबिर के आधार पर लगातार पूछताछ की। जब कार का नंबर पीड़ित परिवार के साथ शेयर किया गया, तो पता चला कि यह वाहन योगेंद्र के साले अनीस पाल का है।
पुलिस ने तकनीकी सबूतों और कॉल रिकॉर्ड की कड़ियों से भी साबित किया कि घटना से ठीक पहले अनीस, योगेंद्र के संपर्क में था। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की वैगनआर कार, खून से लथपथ चाकू, आरोपी के कपड़े और वे सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं, जिनमें वह शव को ठिकाने लगाते और बाद में कार साफ करते हुए दिख रहा है। जांच में सामने आया कि 5 नवंबर की रात कार में हुए विवाद के दौरान आरोपी ने गुस्से में चाकू से वार कर योगेंद्र की हत्या कर दी थी।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड ली गई है। केस की आगे की जांच जारी है।

