नई दिल्ली : द्वारका में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

0
5

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में द्वारका जिले के पुलिस स्टेशन बिंदापुर की टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को इलाके में अपराध करने की फिराक में घूम रहे बदमाशों पर निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस स्टेशन बिंदापुर में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल नीरज, मुकेश और राजेश डागर शामिल थे। यह टीम इंस्पेक्टर नरेश सांगवान की देखरेख में लगातार इलाके में सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी अवैध हथियार के साथ इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी कुणाल कुलदीप एक ड्रग एडिक्ट है और उसके खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि समय रहते गिरफ्तारी न होने पर आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता था।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में की गई। डीसीपी ने जिले में अप्रिय घटनाओं को रोकने और अवैध हथियारों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

आरोपी की पहचान कुणाल कुलदीप पुत्र अनिल कुमार (30) निवासी मनसा राम पार्क, उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई है।

इस संबंध में पुलिस स्टेशन बिंदापुर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता तो नहीं है। उसके बयान के आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए टीम का भी गठन किया जाएगा।