गिरिडीह, 1 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से एक अमानवीय घटना सामने आई है। जामताड़ा पंचायत के पिपराली गांव में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए। यही नहीं, उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम की है। महिला पर आरोप लगाया गया था कि उसने गांव के कुछ घरों से सामान चुराया है। इसी आरोप के आधार पर गांव के कुछ लोग उग्र हो गए और महिला को पकड़कर उसके साथ बर्बर व्यवहार किया।
घटना का वीडियो किसी ने बनाकर व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर फैला दिया। मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही डुमरी थाने की पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित महिला को थाने ले आई। पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया।
फिलहाल महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखते हुए लोग इसे अमानवीय करार दे रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएस