पणजी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा की पोरवोरिम पुलिस ने हाईवे डकैती के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए महाराष्ट्र के पुणे से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। आरोपी पर पहले से ही महाराष्ट्र और कर्नाटक में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पोरवोरिम के पुलिस निरीक्षक राहुल परब के मुताबिक, यह घटना 12 अक्टूबर 2025 को हुई थी जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी बनकर एक वाहन को रोका और उसमें से 8 लाख रुपए नकद लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस टीमों ने जांच के दौरान पुणे, कल्याण और मुंबई के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार को अंबिवली (ठाणे) से बरामद कर गोवा लाया गया। टीम ने पुणे और अंबिवली की कुख्यात ईरानी बस्ती में डेरा डालकर कई दिनों तक निगरानी रखी और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।
काफी प्रयासों के बाद, पुलिस को 31 अक्टूबर को बड़ी सफलता मिली, जब पुणे क्राइम ब्रांच की सहायता से आरोपी मुख्तार सैय्यद ईरानी (34), निवासी लोनी कालभोर, पुणे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गोवा लाकर चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, मुख्तार सैय्यद पहले से ही महाराष्ट्र और कर्नाटक में डकैती, चोरी और ठगी के 18 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश और लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस जांच की निगरानी उत्तर गोवा के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता (आईपीएस) और एसडीपीओ विश्वेश करपे द्वारा की जा रही है। जांच दल में पीआई राहुल परब, पीएसआई सीताराम मलिक, पीएसआई मंदार परब, पीएसआई अरुण शिरोडकर, कांस्टेबल महादेव नाइक, नितेश गौड़े, आकाश नावेलकर, अमित नार्वेकर, हेमंत गांवकर, भीकाजी परब, देवीदास मालकर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे और डकैती में लूटी गई पूरी राशि बरामद करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

