ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी में दो पक्षों के बीच मारपीट, हिरासत में चार लोग

0
6

ग्रेटर नोएडा, 17 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में स्थित मिग्सन विन सोसाइटी की गैलरी और लिफ्ट में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

यह मामला मंगलवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे और मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम को लिफ्ट के बाहर खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग की गैलरी में और लिफ्ट में कई लोग मारपीट कर रहे हैं। उस समय वहां मौजूद गार्ड लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। सूरजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

नोएडा पुलिस के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस सोसाइटी में रहने वाले गवाहों से भी पूछताछ कर रही है ताकि झगड़े की असली वजह और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके।