नर्मदा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत सरकार के रेल एवं जल शक्ति मंत्री वी. सोमन्ना ने एकता नगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी। गुजरात देश में एक आदर्श राज्य के रूप में प्रसिद्ध है। दीपावली के दौरान यात्रियों की जरूरतों के अनुसार नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वडोदरा से रतलाम तक 259 किलोमीटर लंबे नए ट्रैक को मंजूरी मिल गई है। अहमदाबाद और साबरमती रेलवे स्टेशनों का काम तेजी से चल रहा है। गुजरात राज्य का काफी विकास हुआ है। भारतीय रेलवे का बजट भी बढ़ा है। भारतीय रेलवे के जरिए विकास हो रहा है।
सोमन्ना ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 50 साल का काम कर भारतीय रेलवे प्रगति के पथ पर अग्रसर है। 2014 से रेलवे न सिर्फ यात्रा का एक साधन बन गया है, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास का एक सशक्त स्तंभ भी है। रेलवे लाइनों के विस्तार, विद्युतीकरण, स्टेशनों के उन्नयन, नए ट्रैक, हाई-स्पीड कॉरिडोर और सुरक्षित यात्रा जैसे क्षेत्रों में गुणात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।
सोमन्ना ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एकतानगर, वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत और राजकोट जैसे शहरों में रेलवे सुविधाएं आधुनिक स्तर पर पहुंच गई हैं। प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन में रेलवे की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। एकतानगर स्टेशन पूरी तरह से हरित और पर्यावरण अनुकूल तकनीक से संचालित है। प्रत्येक स्टेशन पर स्वच्छता, सौर ऊर्जा, डिजिटल संकेतक, लिफ्ट, एस्केलेटर और स्मार्ट टिकटिंग प्रणाली जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
उन्होंने भारत के परिवहन इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में कहा कि गुजरात में इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और अगले कुछ महीनों में इसका प्रारंभिक संचालन शुरू होने की संभावना है। बुलेट ट्रेन भारत के गौरव का प्रतीक बनेगी।
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात आज पूरे देश के लिए विकास का एक आदर्श बन गया है। रेलवे क्षेत्र में भी गुजरात ने दिखा दिया है कि सही दृष्टि, दृढ़ संकल्प और कार्य क्षमता से दुनिया को चुनौती दी जा सकती है।