हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया

0
7

रेवाड़ी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के रेवाड़ी में हैरान कर देने वाला एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

बदमाशों ने दोनों बाइक को आग के हवाले करने के बाद धमकी भरी कॉल करके 1 लाख की रंगदारी मांगी। बदमाशों ने कॉल पर कहा कि बाइक पर आग लगाना तो केवल ट्रेलर है, अगर रंगदारी नहीं दी तो देखना आगे क्या होगा।

इसकी शिकायत जगन गेट चौकी में की गई। अब इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रेवाड़ी शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा निवासी शिकायतकर्ता चेतराम सैनी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे उनके घर के बाहर दो मोटरसाइकिल खड़ी थीं, जिन्हें बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के कुछ ही मिनट बाद शिकायतकर्ता चेतराम सैनी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब एक लाख रुपए का इंतजाम कर लो, वरना आगे क्या होगा। बदमाशों ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि घर के बाहर एक अपाचे और एक बुलेट बाइक खड़ी थी। दो युवक आते हैं, जिनमें से नीली टी-शर्ट पहने एक युवक दोनों बाइकों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और हाफ बाजू की शर्ट पहने दूसरा युवक उन्हें आग लगा देता है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

सिटी थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों को आग लगाने और 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है। घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।