गाजा पर इजराइली हवाई हमले में दो डॉक्टरों की मौत

0
30

गाजा, 12 मई (आईएएनएस)। मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह शहर पर रविवार को इजराइली हवाई हमले में दो डॉक्टर मारे गए। यह जानकारी फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. मुहम्मद निम्र कजात और उनके बेटे डॉ.यूसुफ इजराइली युद्धक विमानों के हमले में मारे गए। उनके शवों को दीर अल-बलाह में अल-अक्सा शहीद अस्पताल में रखा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में संघर्ष शुरू होने पर दोनों दीर अल-बलाह में विस्थापित हो गए थे।

इससे पहले शुक्रवार को इजराइली लड़ाकू विमानों ने मध्य गाजा पट्टी के कई इलाकों को निशाना बनाया था। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी।

पट्टी के उत्तर में जबालिया में इजराइली विमानों की बमबारी में सात अन्य लोग मारे गए।