वेस्ट बैंक में इजराइली सेना ने की दो फिलिस्तीनियों की हत्या

0
28

रामल्लाह, 4 जून (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को वेस्ट बैंक के शहर तुलकरम में इजराइली सेना की गोलीबारी में दो फिलिस्तीनी मारे गए।

मंत्रालय ने कहा कि मृतकों की पहचान अब्देल फत्ताह जबरा और अहमद रजब के रूप में हुई है।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी शिन्हआ को बताया कि जबरा और रजब दोनों शहर के शरणार्थी शिविर में रहते थे। उनके शवों को इजराइली सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।

सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इजराइली सेना ने शहर के पश्चिम में एक सैन्य चौकी पर वाहनों पर गोलीबारी की। इससे मौके पर एंबुलेंस पहुंचने में बाधा उत्पन्न हुई।

इजराइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने बताया कि इजराइली सेना ने तुलकरम क्षेत्र में गोलीबारी के दौरान दो बंदूकधारियों को मार गिराया, जब वे इजराइली आवासीय क्षेत्र की ओर गोली चलाने के उद्देश्य से सुरक्षा बाड़ के पास पहुंचे।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के शुरू होने के बाद से पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम में इजराइली गोलीबारी में 500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।