लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में गई 47 की जान, 22 घायल

0
11

बेरूत, 22 नवंबर (आईएएनएस)। लेबनान के पूर्वी प्रांत बालबेक-हर्मेल पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 22 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रांत के गवर्नर बशीर खोडर ने बताया कि हताहतों में प्रांत के विभिन्न शहरों और गांवों के लोग शामिल हैं। बचाव दल अब भी नष्ट घरों के मलबे के नीचे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर शिन्हुआ को बताया कि इजरायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 48 हवाई हमले किए, जबकि दक्षिणी लेबनान के 18 सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर करीब 100 गोले दागे गए।

इस बीच, हिजबुल्लाह ने एक बयान में दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने मिसाइलों से मध्य इजरायल पर हमला किया है।

बयान में कहा गया है, ”पहली बार क्वालिटेटिव मिसाइल्स की बौछार ने हत्ज़ोर एयरबेस को निशाना बनाया जो लेबनानी सीमा से 150 किलोमीटर दूर किबुत्ज हत्जोर अशदोद के पास मध्य इजरायल में स्थित है।

बयान के अनुसार, इस बीच हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इजरायल में विभिन्न स्थलों पर इजरायली सैन्य ठिकानों को भी मिसाइलों से निशाना बनाया।

सितंबर से इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष तेज लेबनान पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। अक्टूबर की शुरुआत में इजरायल ने लेबनान में अपनी उत्तरी सीमा पर जमीनी अभियान शुरू किया था।