‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में अभिनेत्री नताशा बैसेट के साथ नजर आएंगे अभय देओल

0
14

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “डोन्ट यू बी माई नेबर!” में अभिनेत्री नताशा बैसेट के साथ दिखाई देंगे।

फिल्म में जय (अभय द्वारा अभिनीत) और एमिली (बैसेट द्वारा अभिनीत) के बीच एक अप्रत्याशित संबंध को दिखाया जाएगा। जिनका प्यार और जीवन को लेकर अलग-अलग नजरिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे वो दोनों अपनी तरह से जीवन जीते हैं और उसे अनुभव करते हैं, इसके साथ ही दोनों को अपनी बात दिल खोल कर कहने की चुनौती मिलती है।

फिल्म का निर्देशन हैरी ग्रेवाल ने किया है और पटकथा डेविड लैम्बर्टसन ने लिखी है।

ग्रेवाल ने कहा, “हम इस हल्की-फुल्की और विचारोत्तेजक कहानी को जीवंत करने के लिए उत्साहित हैं। अभय देओल और नताशा बैसेट अपनी अपार प्रतिभा और समर्पण को मुख्य भूमिकाओं में लाते हैं, जो उन्हें इन पात्रों के लिए एकदम सही बनाता है।”

ग्रेवाल फिल्म्स इंटरनेशनल और पल्टा फिल्म प्रोडक्शन इस फिल्‍म का निर्माण कर रहे हैं। वहीं जेसन चेरुबिनी इसके कार्यकारी निर्माता हैं।

इस फिल्‍म को लेकर निर्माता रमन पल्टा ने कहा, ”यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। यह प्यार खोने के दर्द और उसे फिर से पाने की खुशी को बयां करती है।”

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए, और हम ऐसी असाधारण टीम के साथ काम कर रोमांचित हैं।

बैसेट को बाज लुरमन की “एल्विस” में एल्विस प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लॉक की भूमिका निभाते हुए देखा गया था और वहीं 2017 की उन्‍हें लाइफटाइम फिल्म, “ब्रिटनी एवर आफ्टर” में ब्रिटनी स्पीयर्स की भूमिका में देखा गया था।

वहीं अभय देओल की बात करें तो 2009 में कॉमेडी फिल्म “देव. डी” में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। इसके साथ ही उन्हें “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा”, “हैप्पी भाग जाएगी” और “रोड मूवी” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी देखा गया था।

2023 में अभिनेता को लेखक प्रशांत नायर और केविन लुपरचियो की लघु श्रृंखला “ट्रायल बाय फायर” में देखा गया था, जो वास्तविक जीवन के उपहार सिनेमा अग्निकांड के बाद न्याय के लिए लड़ रहे दुखी माता-पिता की जोड़ी के बारे में है।