अदाणी ग्रुप तमिलनाडु में 42,768 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

0
54

चेन्नई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मल्टी-बिजनेस अदाणी ग्रुप ने तमिलनाडु में ऊर्जा, सीमेंट विनिर्माण, डेटा सेंटर, सिटी गैस वितरण में 42,768 करोड़ रुपये का निवेश करने और 10,300 रोजगार के अवसर पैदा करने का फैसला किया है।

ग्रुप ने सोमवार को आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 के दौरान इस फैसले की घोषणा की।

निवेशकों की बैठक में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अदाणी और तमिलनाडु सरकार द्वारा एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया गया।

अदाणी समूह की विभिन्न कंपनियों द्वारा निवेश का विवरण अदाणी ग्रीन 24,500 करोड़ रुपये (रोजगार 4,000), अंबुजा सीमेंट्स 3,500 करोड़ रुपये (5,000), अदाणी कॉननेक्स 13,200 करोड़ रुपये (1,000) और अदाणी टोटल गैस एंड सीएनजी 1,568 करोड़ रुपये (300)।

–आईएएनएस

पीके/एसजीके