अहमदाबाद में पत्नी को चाकू मारने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

0
33

अहमदाबाद, 11 मई (आईएएनएस)। अहमदाबाद में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान महेश गोविंदभाई के रूप में हुई है। उसने दिल्ली दरवाजा स्थित भावना फर्नीचर की दुकान के पास चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन और पीठ पर कई वार किए और मौके से भाग गया।

पुलिस के मुताबिक, महेश को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था। इस बात को लेकर 3 मई को शाम करीब पांच बजे दोनों के बीच तीखी बहस हुईं।

इस दौरान कथित तौर पर आरोपी ने अपनी पत्नी पर कई बार चाकू से वार किया और फिर भाग गया।

हमले के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया।

खुफिया जानकारी के आधार पर, पुलिस ने महेश को भाठा गांव के वासना में उसके रिश्तेदार के घर के पास से पकड़ा।

महेश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर पहले 2018 में शाहपुर थाने में मारपीट और घरेलू हिंसा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मधुपुरा थाने में गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 324, 323 और 135 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है।