बेंगलुरु में बम का मजाक उड़ाने पर हवाई यात्री गिरफ्तार

0
40

बेंगलुरु, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एक हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने विमान में सुरक्षा जांच के दौरान मजाक में कहा था कि उसके बैग में बम है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय साजु के कुमारन के रूप में की गई है, जो एक निजी कंपनी का कर्मचारी है।

यह घटना रविवार शाम को हुई, जब कुमारन को एयर इंडिया की फ्लाइट से बेंगलुरु से केरल के कोच्चि के लिए रवाना होना था।

कथित तौर पर विमान में सवार आरोपी ने कर्मचारियों को यह कहते हुए अपना बैग जांचने की अनुमति नहीं दी कि वह इसमें बम ले जा रहा है, इसके बाद उसे विमान से उतार दिया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने गहन जांच की और कुमारन को बेंगलुरु हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन ले गए।

सूत्रों ने बताया कि कुमारन अपनी बहन के घर जाने के लिए केरल जा रहे थे, क्योंकि उसके नवजात बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि वह सीट पर बैठने के बाद विमान के अंदर अतिरिक्त सुरक्षा जांच से परेशान थे।

आरोपी ने बताया कि उसने एसएटीएफ से पूछा था, ”क्या तुम्हें लगता है कि मैं बम या चाकू ले जा रहा हूं।”

उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (सार्वजनिक उत्पात के लिए अनुकूल बयान जारी करने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।