मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने भतीजे और फिल्म निर्माता दानिश देवगन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक मैसेज शेयर किया। अपने इस नोट में अजय ने दानिश की जमकर तारीफ की।
इंस्टाग्राम पर अजय देवगन के 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर अभिनेता ने बर्थडे बॉय दानिश के साथ अपनी और काजोल की शानदार तस्वीर शेयर की। इस फोटो में अजय नीली धारीदार शर्ट और मैचिंग डेनिम जींस में बेहद कूल लग रहे हैं। वहीं फोटो में दानिश ने स्लीक ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना है।
अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए अभिनेता अजय देवगन ने दानिश की जमकर तारीफ की। अजय ने लिखा कि उन्हें उन पर बेहद गर्व है। इसके साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
अजय की तरह अभिनेत्री काजोल ने भी दानिश देवगन के जन्मदिन पर उनके साथ अपनी एक शानदार फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की। फोटो के कैप्शन में अभिनेत्री ने उन्हें प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
दानिश फिलहाल अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर काम कर रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 2012 में आई एक्शन कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। इस फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे।
अजय को पिछली बार अमित रविंद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ में देखा गया था। इस फिल्म को आकाश चावला, अरुण व जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने मिलकर बनाया।
अभिनेता अजय अपने करियर की शुरुआत 1991 में मधु के साथ एक्शन रोमांस फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की। कुकू कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरुणा ईरानी, जगदीप और अमरीश पुरी भी थे। इसके बाद वह ‘दिव्य शक्ति’, ‘दिल है बेताब’, ‘दिलवाले’, ‘विजयपथ’, ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’, ‘दिलजले’, ‘इश्क’, ‘मेजर साब’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कच्चे धागे’, ‘राजू चाचा’, ‘गंगाजल’, अजय ‘जमीन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘खाकी’, ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘राजनीति’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘सिंघम’, ‘रेड’, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘आरआरआर’, ‘रनवे 34’, ‘दृश्यम’ में भी नजर आए।
अभिनेता जल्द ही अपकमिंंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगे।