‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन में जुटे ‘छोटे मियां बड़े मियां’, साथ नजर आए अक्षय-टाइगर

0
9

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। कई सितारों से सजी ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। सुपरहिट फिल्म की रिलीज का दर्शक तेजी से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ‘छोटे मियां बड़े मियां’ टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार गुरुवार को मुंबई में प्रमोशन करने के लिए निकले।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ गुरुवार को मुंबई में रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन का प्रमोशन करने निकले। दोनों अभिनेताओं ने फोटोग्राफरों को पोज द‍िया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अक्षय और टाइगर एक साथ पोज देने के बाद उन्होंने अकेले भी तस्वीरें खिंचवाई।

फिल्म प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने काले रंग की पैंट के साथ गुलाबी शर्ट पहने नजर आए। वहीं, टाइगर श्रॉफ डेनिम पैंट के साथ आसमानी रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। ‘सिंघम अगेन’ में अक्षय और टाइगर की जोड़ी अली अब्बास जफर की एक्शन ड्रामा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद दूसरी बार साथ काम करने जा रही है।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं।

इससे पहले एक इंटरव्यू में श्रॉफ ने अक्षय के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की और इस अवसर के लिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि कैसे वे अक्षय की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और इस बात पर जोर दिया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के सेट पर उन्होंने अक्षय से कितना कुछ सीखा।

टाइगर, अक्षय कुमार को टॉम क्रूज कहते हैं। बागी अभिनेता ने कहा ‘मैं उन्हें आदर्श मानता हुआ बड़ा हुआ हूं और अब वास्तव में उनके साथ करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। मुझे उन्हें करीब से देखने का मौका मिला और स्क्रीन पर और उसके बाहर उनके साथ बहुत समय बिताया।

‘सिंघम अगेन’ में टाइगर लक्ष्मण से प्रेरित भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि अक्षय का कैमियो जटायु पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान भी पुलिस ड्रामा में कैमियो रोल के साथ दस्तक देंगे।

अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी।