मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने रविवार को अपने बेटे आरव का जन्मदिन मनाया।
इस जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और आरव को उनके खास दिन पर शुभकामनाएं दीं। अक्षय ने अपने बेटे को शुभकामनाएं देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर सफारी आउटिंग की एक तस्वीर शेयर की।
तस्वीर में अक्षय, ट्विंकल और आरव सफारी वाहन के अंदर दिखाई दे रहे हैं, जबकि ट्विंकल दूरबीन से कैमरे की तरफ देख रही हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे आरव! तुम्हें एक दयालु और प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में बढ़ते देखना मेरे दिल को हर दिन गर्व से भर देता है। तुम मेरे जीवन में कितनी खुशियां लाते हो, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह साल तुम्हारे लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए, जितनी तुम अपने आस-पास के लोगों को देते हो। हमेशा प्यार करता हूं।”
ट्विंकल, अपने पोस्ट में विस्तार से बताती हैं कि कैसे पढ़ाई के लिए घर छोड़ने के बावजूद, आरव अभी भी उनके दिलों में रहता है, जो उनके विदेश जाने के बाद उनके साथ होने वाली घटनाओं से बिलकुल उलट है।
उन्होंने लिखा: “हैप्पी बर्थडे आरव। जब मैं तुम्हें बार-बार यह कहते हुए सुनती थी कि तुम अपनी आज़ादी का कितना इंतज़ार कर रहे हो, तो मुझे लगता था कि जब तुम आखिरकार मेरा घर छोड़ोगे और अपने घर में कदम रखोगे, तो मेरी रोशनी अपने आप बुझ जाएगी और मेरी दुनिया एक अंधकार से भर जाएगी। जब तुम मिलने के लिए वापस आओगे, तो मैं ढेर सारे दीए जलाऊंगी।”
अक्षय ने एक बार शेयर किया था कि उनकी तरह, आरव ने भी काफी कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया, और लंदन में एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है।