रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को सुहाना ने खास अंदाज में कहा- ‘हैप्पी बर्थडे’, शेयर की शरारत भरी तस्वीर

0
8

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सुहाना ने नंदा के साथ सोशल मीडिया पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उनके कान खींचते हुए नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर ‘द आर्चीज’ स्टार ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे।”

यही नहीं, सुहाना ने एक फनी इमोजी भी कैप्शन के साथ जोड़ी। मोनोक्रोम तस्वीर में सुहाना हंसते हुए अगस्त्य के कान को खींचती नजर आ रही हैं।

वहीं, अमिताभ बच्चन के नातिन नंदा आंख बंद कर हंसते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में सुहाना ब्लैक कलर के गाउन में और वेदांग ब्लैक ब्राउन आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं।

बता दें, अगस्त्य के साथ सुहाना के लिंक-अप अफवाहों के बीच इस शरारत भरी तस्वीर के साथ विश सामने आई है। सुहाना और नंदा जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में साथ नजर आए थे। यह इन दोनों की ही फिल्म डेब्यू थी।

अगस्त्य नंदा को सुहाना के साथ ही उनकी बहन नव्या नवेली नंदा ने भी एक खूबसूरत कोलाज के साथ जन्मदिन की बधाई दी है। दो तस्वीरों के कोलाज में से एक बचपन की है और दूसरी यंग एज की है, जिसमें नव्या अपने भाई को प्यार करती नजर आ रही हैं।

‘द आर्चीज’ में सुहाना खान के साथ अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, युवराज मेंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सैगल भी लीड रोल में थे। इससे पहले सुहाना ने अपने पिता शाहरुख खान के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए भाई आर्यन खान के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी।

इस बीच अपकमिंग प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो शाहरुख खान की लाडली सुहाना आने वाली फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगी, फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं।