केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सपा के बागी विधायक मनोज पांडे के घर पहुंचे

0
13

रायबरेली (यूपी), 12 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायबरेली में एक रैली को संबोधित करने के बाद सपा के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर गए।

उनके साथ भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने पांडे और भाजपा उम्मीदवार के साथ बंद कमरे में बैठक की और दोनों के बीच मतभेद दूर करने का प्रयास किया।

माना जा रहा है कि शाह ने दोनों नेताओं के साथ रायबरेली में चुनाव जीतने की रणनीति पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में पार्टी के मुख्य चीफ व्हिप पद से इस्तीफा देने के बाद मनोज पांडे ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी।

माना जाता है कि मनोज पांडे रायबरेली से लोकसभा टिकट के इच्छुक थे और जब उनके स्थान पर उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह को टिकट मिला तो वह नाराज हो गए।

राहुल गांधी रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। रायबरेली में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।