अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड लुक में जिम आउटफिट शेयर कर बिखेरा जलवा

0
9

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का सेन ने अपने जिम का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी। यह वीडियो इंस्टाग्राम ट्रेंड्स में खूब वायरल हो रहा है।

अपने लगभग 4 करोड़ फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री ने अपने जिम के कपड़ों का प्रदर्शन एक रील के माध्यम से किया।

चंद सेकेंड के एक वीडियो में अनुष्का एक ब्लैक टैंक टॉप और इसी मैचिंग का शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने नीले रंग का एक जिपर और काले रंग का शार्ट भी पहना हुआ है।

इसके अलावा इस वीडियो में आगे उन्हें सफेद टैंक टॉप के साथ इसी रंग का शार्ट्स भी पहने देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने सफेद स्कर्ट और सफेद मैचिंग टॉप में एक ग्रे जिपर भी पहना है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक अन्य वीडियो में वह पेस्टल ब्लू टैंक टॉप के साथ टाइट शार्ट्स पहने हुई देखी जा सकती हैं।

इस वीडियो के अंत में वह नीले रंग के लोउर के साथ भूरे रंग की फुल टी- शर्ट पहने हुए दिख रही हैं।

उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, “यह ट्रेंड मेरे जिम के कपड़ों के साथ है जो मुझे पसंद है… क्या आपने आज वर्कआउट किया है? मेरे पोल में जवाब दें।”

उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “आपके हर डांस स्टेप और अलग मुस्कान ने इसे और भी शानदार बना दिया”।

एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘अनुष्का आप इन जिम के कपड़ों में सच में बहुत खूबसूरत दिख रही हो।’

अनुष्का के करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में जी टीवी के मशहूर शो ‘यहां मैं घर-घर खेली’ से शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक शो देवों के देव… महादेव में पार्वती के बचपन का रोल भी निभाया था।

इसके अलावा उन्होंने काल्पनिक शक्तियों पर आधारित शो बालवीर में मेहर का किरदार निभाया था। साथ ही अनुष्का ने ‘खूब लड़ी मर्दानी- झांसी की रानी’ शो में मणिकर्णिका का किरदार भी निभाया था।

इस युवा सनसनी ने फियर फैक्टर और खतरों के खिलाड़ी-11 में भी हिस्सा लिया था। खतरों के खिलाड़ी-11 सीजन का विनर अर्जुन बिजलानी को घोषित किया गया था।