राजस्थान: एटीएस ने फर्जी सैनिक गिरोह का भंडाफोड़ किया, 28 गिरफ्तार

0
7

जयपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुरुवार को 28 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने फर्जी सेना सेवानिवृत्ति दस्तावेजों का उपयोग करके भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी हासिल की थी।

आईजी (एटीएस) विकास कुमार के अनुसार, एफसीआई ने अनिवार्य किया है कि उसके 90 प्रतिशत सुरक्षाकर्मी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हों।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि कई गार्ड एक निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से नौकरी पाने के लिए जाली पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र का उपयोग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित अभियान के तहत एटीएस ने कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर और बांसवाड़ा में 31 एफसीआई डिपो पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि इस बहाने सभी सुरक्षा गार्डों को बुलाया गया और उनके सेना से रिटायरमेंट के दस्तावेजों की जांच के लिए मांगे गए।

उन्होंने कहा कि गहन जांच के बाद 28 गार्डों के दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिनमें नकली पहचान पत्र भी शामिल थे, जिनसे वे खुद को रिटायर्ड सैनिक बता रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए गए। जांच में पता चला कि प्रत्येक फर्जी सैनिक ने नकली सेना दस्तावेज हासिल करने के लिए 30,000 से 50,000 रुपए का भुगतान किया था।

उन्होंने कहा कि एक समय वे एफसीआई में कार्यरत थे और 21,000 रुपए प्रति माह से अधिक वेतन कमाते थे और वे उन दलालों को 3,000 से 5,000 रुपए मासिक कमीशन देते थे, जो उनकी नौकरी लगवाने में मदद करते थे।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ आरोपी 3-4 साल से एफसीआई में काम कर रहे थे, जो इस रैकेट की गहराई को दर्शाता है। एटीएस को संदेह है कि इसमें एक बड़ा नेटवर्क शामिल है और वह इसकी व्यापकता की सक्रियता से जांच कर रही है।

एटीएस ने अब तक तीन मामले दर्ज किए हैं और जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दस्तावेज़ धोखाधड़ी और सुरक्षा भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है।

आईजी (एटीएस) विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बहादुर सिंह भाटी, नरेंद्र सिंह नटवर, रामप्रसाद मीना, यशपाल सिंह, कालू सिंह, भोलूराम, राजेश सिंह, गोपाल सिंह, हिम्मत सिंह, विजय सिंह, पप्पू सिंह, कुमेर सिंह, सुमेर सिंह, अतरूप सिंह, चंद्रप्रकाश मीना, रामसमुझ यादव, देवेंद्र सिंह, रघुनंदन सिंह हाड़ा, महेंद्र कुमार मीना, सियाराम मीना, हरिचरण मीना, महेश, राजहंस, दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, राजू सिंह भाटी और अन्य शामिल हैं।