मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। अपने डेब्यू प्रोजेक्ट “लव इन वियतनाम” के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में कदम रखते हुए अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपने नए रोमांचक सफर की शुरुआत की है। इस उपलब्धि को अपने फैंस के साथ बांटते हुए उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर 31.9 मिलियन फॉलोअर्स वाली अवनीत तस्वीरों में व्हाइट क्रॉप टॉप, ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट और ब्लैक वर्सिटी जैकेट में कूल चिक वाइब्स देती नजर आई। इसके लिए उन्होंने नेचुरल मेकअप और अपने बालों को बन में बांधकर अपने लुक को सनग्लास, व्हाइट लॉन्ग सॉक्स, मैचिंग स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ पूरा किया।
इस पोस्ट उन्होंने अपने प्रोजेक्ट से कई सारी तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्हें बाल और मेकअप करवाते हुए देखा जा सकता है। अपने लोकेशन को वियतनाम के दालात के साथ टैग करते हुए कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर की।
‘लव इन वियतनाम’ बेस्टसेलर ‘मैडोना इन ए फर कोट’ पर आधारित है। यह एक आकर्षक कहानी देने का वादा करती है, जो दर्शकों को पसंद आएगी। राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित और ओमंग कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में शांतनु और वियतनाम की अभिनेत्री खा नगन भी हैं।
22 वर्षीय दिवा ने 2010 में जी टीवी के डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2012 में लाइफ ओके के ‘मेरी मांं’ से अभिनय की शुरुआत की। इसमें उन्होंने झिलमिल की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वह सब टीवी के शो ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ में नजर आई। उन्होंने दर्शील सफारी के साथ सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5’ में भी भाग लिया।
अवनीत ने ‘सावित्री – एक प्रेम कहानी’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘हमारी सिस्टर दीदी’, ‘चंद्र नंदिनी’ और ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ जैसे टीवी शो में काम किया है।
वह ‘मर्दानी’, ‘चिड़ियाखाना’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘लव की अरेंज मैरिज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।