ब्रुनेई में जुआ खेलने पर बांग्लादेशी व्यक्ति पर लगा जुर्माना

0
20

बंदर सेरी बेगावान, 23 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रुनेई में जुआ खेलने पर 39 वर्षीय एक बांग्लादेशी व्यक्ति पर जुर्माना लगा है। इस गतिविधि में भाग लेने के कारण उस व्यक्ति पर 1,000 ब्रुनेई डॉलर (763 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बांग्लादेशी व्यक्ति को अन्य लोगों के साथ जुए के अड्डे पर पकड़ा गया। अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया।

स्थानीय दैनिक बोर्नियो बुलेटिन के अनुसार, जांच के दौरान शामिल सभी व्यक्तियों ने मलय भाषा में “कटम-कटम जुआ” खेल में शामिल होने की बात स्वीकार की।

बता दें कि ब्रुनेई बोर्नियो द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है। यहां की कुल आबादी करीब 340,000 है। यहां कानून और प्रशासन जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाता है। जुर्माने की राशि नहीं भरने पर एक माह के कारावास की सजा का प्रावधान है।

आरोपी अब्दुल मुसव्विर बिन हाजी महली ने बताया कि अपराध 25 जून की शाम को कम्पोंग किलानस के जालान टुटोंग स्थित एक घर में हुआ। काजी डेलोवर को अन्य लोगों के साथ अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान सभी लोगों ने उस स्थान पर “कटम-कटम” खेलने की बात स्वीकार की।

अपने बयान में काजी डेलोवर ने कहा कि उन्हें पता था कि इस परिसर का उपयोग एक सामान्य जुआघर के रूप में किया जा रहा है। इस जुए घर का संचालन एक अज्ञात चीनी व्यक्ति फडले फैजल द्वारा किया जा रहा था।