तकनीकी गड़बड़ियों के चलते एक्स पर ट्रेंड हुआ ‘बायकॉट जेरोधा’

0
136

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। जेरोधा कंपनी के ट्रेडिंग ऐप काइट को पिछले कुछ महीनों में लगातार तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते उनके क्लाइंट्स को नुकसान हुआ। इसके बाद कई यूजर्स शुक्रवार को एक्स पर ‘बायकॉट जेरोधा’ ट्रेंड का हिस्सा बने।

गड़बड़ी के चलते कुछ व्यापारियों को अपने ऑर्डर एग्जीक्यूट करने में परेशानी आई, जैसे ऑर्डर ऐप पर एग्जिट न हो पाना।

एक यूजर ने लिखा, “जेरोधा तकनीकी गड़बड़ी के कारण जुलाई 2023 में 33 हजार का नुकसान हुआ। मेरा खरीद ऑर्डर दोपहर 3.31 बजे एग्जीक्यूट किया गया, जब मैंने इसे लगभग 3 बजे रखा। मैं इससे निराश हूं। हैशटैग बायकॉट जेरोधा।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “ब्रोकर के रूप में जेरोधा को चुनना मेरी लाइफ का दूसरा सबसे बेकार फैसला था। आरसीबी का सपोर्ट करना अभी भी पहला है। हैशटैग बायकॉट जेरोधा।”

पिछले चार महीनों में जेरोधा लगातार चार बार डाउन हुआ।

कंपनी को 31 अक्टूबर, 6 नवंबर, 4 दिसंबर और 29 जनवरी को तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा।